Abhi Bharat

मोतिहारी : दुर्गा पूजा में अश्लीलता व डीजे रहेगा प्रतिबंधित

एम के सिंह

दुर्गा पूजा में अश्लीलता एवं डीजे साउंड का कोई स्थान नहीं है. पूरे नवरात्रि के दौरान गीत-संगीत का अश्लील कार्यक्रम एवं डीजे साउंड का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा. उक्त बातें पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना परिसर में आज दुर्गा पूजा को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए चकिया के डीएसपी शैलेंद्र कुमार ने कही.

पूजा समिति के सदस्यों, इलाके के जनप्रतिनिधियों एवं डीजे संचालकों के बीच डीएसपी शैलेंद्र कुमार ने कहा कि पूजा पंडालों की सुरक्षा अति आवश्यक है. पूजा पंडालों में बिजली के उपयोग के सवाल पर डीएसपी ने कहा कि पंडालों के लिए बिजली का अस्थायी कनेक्शन ले लें. अवैध बिजली कभी न जलावें. उन्होंने पूजा समिति के अध्यक्षों से पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगवाने, पंडाल के समीप अग्निशमन यंत्र एवं पर्याप्त मात्रा में बालू रखने, पूजा पंडाल से लेकर मेला तक समिति की ओर से वोलेंटियर तैनात करने एवं विसर्जन के दौरान हर हाल में जुलूस की वीडियोग्राफी कराने को कहा. रावण दहन वाले पूजा समितियों से डीएसपी ने विशेष चौकसी बरतने की अपील की. शांति समिति के सदस्यों से पूजा के दौरान हर तरह की सूचना प्रशासन को देने एवं पुलिस-प्रशासन को सहयोग करने का आग्रह किया. बैठक के दौरान पूजा समिति के अध्यक्षों ने भी अपने-अपने सुझाव दिए.

मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार, केसरिया की बीडीओ सुनीता कुमार, सीओ रंजन कुमार, केसरिया थानाध्यक्ष संजीव कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष बच्चूलाल यादव, नपं के मुख्य पार्षद रजनीश कुमार पाठक, पूर्व प्रमुख सुमित्रा कुमारी यादव, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष इरफानुल हक खां, प्रखंड राजद अध्यक्ष हातिम खां, सीपीआई के अंचल सचिव नेजाम खां, मुखिया विपिन सिंह, देवालाल यादव, मुन्ना खां, ऋषिराज, काशीनाथ सिंह एवं पैक्स अध्यक्ष संजय किशोर तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.