मोतिहारी : केसरिया में भीषण आगलगी, दर्जन भर घर जल कर राख
एम के सिंह
पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया में बुधवार को आगलगी की बड़ी घटना घटी है. अचानक लगी आग से केसरिया अंचल के खिजिरपुरा-बेनीपुर पंचायत के रामज्ञा टोला में दर्जन भर घर जलकर राख हो गये. हालांकि आग लगने का कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. जिस समय आग लगी उस समय गांव के लोग खेत में काम करने चले गए थे.
फूस के घर से उठी आग की लपटों ने देखते ही देखते गरीबों के आशियाने को जलाकर राख कर दिया. इस अग्निकांड में किसी का कोई भी समान नहीं बच सका. अग्निपीड़ितों के घर में खाने के लिए अन्न का एक दाना भी नहीं बचा है. आग लगने के दो घंटे बाद अग्निशामक गाड़ी पहुँची. इससे पहले ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया था. अग्निपीड़ितों में चन्द्रिका राय उर्फ लंगड़ राय, इनरपति कुवॅर, भरत राय, कृष्णा राय, लक्ष्मण राय, नगनारायण राय, अनिल राय, विन्देश्वरी राय, सुरेश राय, दिगम्बर तिवारी एवं आनन्द बिहारी इत्यादि शामिल हैं.
वहीं अनिल राय का दस हजार नगद रुपया भी जल गया. इस अग्निकांड में करीब तीस लाख रूपये की क्षति का अनुमान है. केसरिया के सीओ रंजन कुमार ने बताया कि पीड़ितों की सूची तैयार करायी जा रही है जाँच कर सभी प्रभावितों को मुआवजा दिया जाएगा. अग्निकांड की सूचना पाकर केसरिया थाने के एएसआई विनोद कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों का सहयोग किया.
Comments are closed.