Abhi Bharat

मोतिहारी : डॉ आर के दूबे ने भाजपा से दिया इस्तीफा, केन्द्रीय कृषि मंत्री पर किसानों की उपेक्षा का लगाया आरोप

एम के सिंह

https://youtu.be/PAptq_55uDs

लोकसभा चुनाव का मौसम शुरु होते ही नेताओं के दल बदलने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है. केसरिया क्षेत्र के भाजपा नेता डॉ आर के दूबे ने आज पार्टी से त्यागपत्र दे दिया.

केसरिया विधानसभा क्षेत्र के लालाछपरा स्थित गगन होटल के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में डॉ दूबे ने भाजपा छोड़ने की घोषणा की. इस अवसर उन्होंने कहा कि पूर्वी चंपारण जिला सूखे की चपेट में है. देश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह का गृह जिला एवं संसदीय क्षेत्र होने के बावजूद पूर्वी चंपारण जिले को प्रदेश की नीतीश सरकार द्वारा सूखाग्रस्त घोषित नहीं किया गया है, जो चंपारण के किसानों के साथ अन्याय है. डॉ दूबे ने केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा पर अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा. पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जाति एवं वर्ग विहीन स्वस्थ समाज का निर्माण करने के लिए वे राजनीति में उतरे हैं. डॉ दूबे ने कहा कि अपने समर्थकों से रायशुमारी कर वे अगली रणनीति बनायेंगे.

केसरिया प्रखंड अन्तर्गत रामपुर-खजुरिया पंचायत के रामपुरवा गांव निवासी डॉ आर के दूबे विगत कई वर्षो से एक सफल चिकित्सक के रुप में जरुरतमंद लोगों की सेवा करते आ रहे हैं. सामाजिक सरोकार से हमेशा जुड़े रहने वाले डॉ दूबे की योजना केसरिया क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ने की है. खैर यह तो भविष्य ही बतायेगा कि भाजपा छोड़ने वाले डॉ आर के दूबे किसी दूसरे दल का दामन थामते हैं या फिर अपनी सामाजिक छवि के बदौलत निर्दलीय भाग्य अजमाते हैं.

You might also like

Comments are closed.