Abhi Bharat

मोतिहारी : रक्सौल में छात्र संघ अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, मोतिहारी रेफर

मधुरेश कुमार सिंह 

पूर्वी चंपारण जिले के नेपाल सीमावर्ती शहर रक्सौल में एक छात्र नेता पर जानलेवा हमला हुआ है. इस जानलेवा हमले में केसीटीसी कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष व अभाविप के छात्र नेता प्रशांत कुमार एवं साहिल राज घायल हो गये. छात्र नेताओं पर हमले की यह घटना शुक्रवार की रात्रि घटित हुई है. इन छात्र नेताओं पर हुए जनलेवा हमले के बाद रक्सौल की राजनीति गरमा गयी है.

इस हमलाकांड से आक्रोशित अभाविप कार्यकर्ताओं ने रक्सौल थाना में घटना की शिकायत की. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं करने से अभाविप कार्यकर्ता आक्रोशित हो गये और विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि, बाद में पुलिस सक्रिय हुई और प्राथमिकी दर्ज की गई. जिसमें तीन नामजद समेत कई अज्ञात लोगों को जनलेवा हमले के आरोप में नामजद किया गया है. घायल छात्र नेता प्रशांत के मुताबिक वे रात्रि में पंकज सिनेमा में लगे जादू शो को देख कर अपने सहयोगी साहिल के साथ निकल कर घर लौट रहे थे तो उन पर जानलेवा हमला किया गया. बताया कि जब वे अस्पताल पह़ुंचे तो वहां चिकित्सक भी नहीं थे. पीएचसी प्रभारी डॉ शरतचन्द्र शर्मा को शिकायत करने के बाद डॉ राजीव रंजन पहुंचे और प्राथमिक उपचार के बाद प्रशांत को मोतिहारी रेफर कर दिया गया. उन्हें माथे व चेहरे पर गंभीर चोटे आई है.

इधर, पुलिस ने मामले की गहन जांच पड़ताल व छापेमारी शुरू कर दी है. अभाविप नेताओं ने इस घटना में शामिल आरोपियों को अविलम्ब गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा कि यदि त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो हम चरणबद्ध आंदोलन पर उतारू होंगे.

You might also like

Comments are closed.