Abhi Bharat

मोतिहारी : सीएसपी संचालक लूट कांड का हुआ उद्भेदन, लूट के सामान के साथ एक अपराधी गिरफ़्तार

एम के सिंह

मोतिहारी मे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने घटना के महज पांच दिन के अंदर पूर्वी चंपारण की केसरिया पुलिस ने सीएसपी लूटकांड का आज उद्भेदन कर लिया है.

बता दें कि पुलिस टीम ने जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सिसवा खरार गांव में छापेमारी कर लूट कांड में शामिल अपराधी संतोष कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया. लूट का लैपटॉप, मोबाईल, चार्जर एवं घटना में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने उक्त अपराधी के घर से बरामद कर लिया है.

पुछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधी ने केसरिया-चकिया पथ पर भाग्यनगर बोरिंग चौक के समीप बीते 05 दिसंबर को फाइनेन्स कंपनी के कर्मचारी से हुई लूट कांड में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. केसरिया के पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि इस कांड में पांच अपराधियों की संलिप्तता सामने आयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.छापेमारी दल का नेतृत्व पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार कर रहे थे.

छापेमारी दल में केसरिया के थानाध्यक्ष कंचन भास्कर, डुमरियाघाट के थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे, कल्याणपुर के थानाध्यक्ष नवीन कुमार, केसरिया थाना के दारोगा बसंत कुमार सिंह, एएसआई लाल साहेब एवं बहादुर राय सहित सशस्त्र बल शामिल थे.

गौरतलब है कि बीते 25 जनवरी को केसरिया के नये थानाध्यक्ष के रुप में कंचन भास्कर के योगदान देने के तुरंत बाद अपराधियों ने सिसवा पटना गर्ल्स हाईस्कूल के समीप सिसवा खरार के सीएसपी संचालक केसरिया निवासी मंजीत कुमार से 70 हजार रुपये, बाइक एवं लैपटॉप लूट लिये थे. एक तरह से सड़क लूट की इस घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने केसरिया के नये थानाध्यक्ष को चुनौती दी थी. घटना के महज पांच दिन के अंदर लूटकांड का उद्भेदन पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.

You might also like

Comments are closed.