Abhi Bharat

मोतिहारी : चिरैया पुलिस ने रंगदारी मामले में दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

एम के सिंह

मोतिहारी जिले की चिरैया पुलिस को एक रंगदारी मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस टीम ने चिरैया थाना क्षेत्र के आमगाछी निवासी राजमंगल राय से पांच लाख रूपये बतौर रंगदारी मांगे जाने के मामले में दो अपराधियों की गिरफ्तारी की है. दोनों की गिरफ्तारी जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हुई है.

उक्त आशय की जानकारी मंगलवार को सिकरहना के डीएसपी शिवेन्द्र कुमार अनुभवी ने अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करके दी. उन्होंने बताया कि बीते एक अक्टूबर को अलग-अलग थाना क्षेत्र के तीन अपराधियों ने संयुक्त रुप से आमगाछी के संभ्रांत किसान सह पूर्व मुखिया प्रत्याशी राजमंगल राय से पांच लाख रूपये की रंगदारी की मांग एक पत्र के माध्यम से किया था. डीएसपी ने बताया कि चिरैया थानाध्यक्ष ने संबधित थाना से समन्वय बना कर बीती रात्रि दोनों अपराधियों को उनके घर से छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में तुरकौलिया थाना क्षेत्र के अमवा का सुबोध कुमार एवं फेनहारा थाना क्षेत्र के मड़पा गांव का जीतेंद्र कुमार शामिल है. उन्होंने बताया कि रंगदारी मांगा गया पत्र गिरफ्तार सुबोध का हस्तलिखित बताया जाता है.

डीएसपी के मुताबिक दुसरा गिरफ्तार अपराधी जितेन्द्र एक अन्य रंगदारी के मामले में फेनहारा थाना कांड संख्या 58/16 में भी नामजद है. वहीं इस मामले मे सबसे रोचक तथ्य यह सामने आया है कि गिरफ्तार जितेन्द्र एवं इस मामले में फरार चल रहे एक अन्य अपराधी का ससुराल भी आमगाछी गांव में इस रंगदारी कांड के सूचक राजमंगल राय के पड़ोस में ही है. गिरफ्तार अपराधियों से आवश्यक पुछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को आज केन्द्रीय कारा मोतिहारी भेज दिया.

You might also like

Comments are closed.