Abhi Bharat

मोतिहारी : आवास योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ बीडीसी सदस्यों के साथ प्रमुख-उपप्रमुख धरना पर बैठे

एम के सिंह

पूर्वी चंपारण जिले के सुदूरवर्ती केसरिया प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार की शाम उस समय अफरातफरी मच गई जब बीडीसी सदस्यों के साथ प्रखंड प्रमुख-उपप्रमुख धरना पर बैठ गये. प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार सिंह एवं उपप्रमुख दुष्यंत कुमार राजू ने प्रखंड में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपप्रमुख दुष्यंत कुमार राजू ने कहा कि केसरिया प्रखंड में आवास योजना में व्यापक पैमाने पर लूट खसोट जारी है. उन्होंने कहा कि प्रखंड प्रमुख द्वारा बार-बार मांगे जाने के बावजूद आवास योजना की सूची अबतक प्रखंड पर्यवेक्षक ने उपलब्ध नहीं कराई. उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना में निरीह जनता का शोषण हो रहा है जो अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. एक सवाल के जवाब में उपप्रमुख ने कहा कि केसरिया प्रखंड के अधिकारी-कर्मचारी जनता द्वारा चुने गये प्रतिनिधियों की अवहेलना कर रहे हैं जो स्वस्थ लोकतंत्र के लिए घातक है. उन्होंने कहा कि संबंधित कर्मी पर आवश्यक ठोस कार्रवाई होने तक हमारा धरना जारी रहेगा.

उधर, बीडीसी सदस्यों के साथ प्रमुख-उपप्रमुख के अनिश्चित कालिन धरना पर बैठ जाने के बाद प्रखंड प्रशासन की बेचैनी बढ़ गई है. बीडीओ आभा कुमारी ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को देते हुए पुरे घटनाक्रम से जिले के उप विकास आयुक्त को अवगत कराया है. धरना स्थल पर बीडीओ के अलावें अंचलाधिकारी रंजन कुमार भी कैंप कर प्रमुख-उपप्रमुख से वार्ता कर धरना समाप्त कराने की कोशिश में जुटे हैं. समाचार प्रेषण तक धरना जारी था.

You might also like

Comments are closed.