मोतिहारी: बाइक सवार अपराधियों ने की स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

एम के सिंह
मोतिहारी से बड़ी खबर है. जहां बेखौफ अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी की सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के केसरिया थाना क्षेत्र की है.

बता दें कि रविवार की देर शाम केसरिया थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली वैशाली-अरेराज स्टेट हाईवे पर कुशहर-मुहमदपुर के बीच बाइक सवार अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी. अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब स्वर्ण व्यवसायी कुशहर चौक से अपनी दुकान बंद कर मोहम्मदपुर स्थित अपने घर लौट रहा था. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फिल्मी स्टाइल में फरार हो गये. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल स्वर्ण व्यवसायी को इलाज के लिए केसरिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया. घायल व्यवसायी की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. वहीं मुजफ्फरपुर जाने के क्रम में घायल स्वर्ण व्यवसायी ने रास्ते में दम तोड़ दिया. मृतक कुशहर गांव निवासी बच्चा साह का 30 वर्षीय पुत्र श्यामबाबू प्रसाद बताया जा रहा है.
वहीं घटना की सूचना पाकर चकिया के डीएसपी शैलेंद्र कुमार एवं केसरिया के पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये हैं. फिलहाल, पुलिस इस मामले में स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं बोल रही है. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.
Comments are closed.