Abhi Bharat

मोतिहारी : केसरिया में पुलिस पर हमला, जमीनी विवाद मामले की जांच करने गये एएसआई को बंधक बनाकर की पिटाई

एमके सिंह

पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया में शनिवार की शाम आधा दर्जन लोगों ने कानून को हाथ में लेते हुए पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में केसरिया थाने के एएसआई विनोद कुमार सिंह घायल हो गये. यह घटना केसरिया थाने से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर स्थित नगर पंचायत के वार्ड नंबर 05 में घटित हुई है. मारपीट कर घायल करने के बाद हमलावरों ने घायल एएसआई को बंधक भी बना लिया. वहीं सूचना पाकर दलबल के साथ पुलिस टीम पहुंची तब जाकर एएसआई की जान बची.

जख्मी एएसआई का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज चल रहा है. एएसआई पर हमले के बाद केसरिया थानाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस पर हमला करने वाले प्रभु पटेल और उसके पुत्र अशोक पटेल को गिरफ्तार कर लिया. अन्य हमलावरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है.

जानकारी के अनुसार केसरिया चैनपुर निवासी चंद्रिका पटेल की पत्नी अनिता देवी ने जमीनी विवाद को लेकर थाने में अपने पड़ोसी प्रभु पटेल के विरुद्ध एक आवेदन दिया था. थानाध्यक्ष के निर्देश पर शनिवार की शाम एएसआई विनोद कुमार सिंह मामले की जांच करने मौके पर पहुंचे थे. मौके पर पहुंच कर एएसआई श्री सिंह अभी पुरे घटनाक्रम की जानकारी ले रहे थे कि दूसरे पक्ष के सात-आठ लोगों ने उनपर एकाएक हमला बोल दिया.

You might also like

Comments are closed.