Abhi Bharat

मोतिहारी : सदर अस्पताल की व्यवस्था अब होगी चुस्त-दुरुस्त

एमके सिंह

पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित सदर अस्पताल की व्यवस्था अब चुस्त-दुरुस्त होगी. करीब एक साल से सदर अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था को दूर करने का फैसला रोगी कल्याण समिति ने लिया है. जिले के सिविल सर्जन की अध्यक्षता में हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सदर अस्पताल की कुव्यवस्था, साफ-सफाई व बेडो पर बिछे गंदे चादर सहित बंध्याकरण में बरती जा रही लापरवाही एवं शिथिलता का मुद्दा उठाया.

पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णय पर कार्रवाई नहीं होने पर सदस्यों ने नराजगी जताई. अभी तक आरओ से सिस्टम चालू नहीं करने व बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर सदस्यों ने आक्रोश जताया और जल्द से जल्द इसमें सुधार लाने की बात सिविल सर्जन से कही. रोगी कल्याण समिति की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि लक्ष्य कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल अपना कार्यक्रम शुरु करेगा. कायाकल्प कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल को पुनः प्रथम स्थान मिले इसके लिए तैयारी शुरु करने का फैसला लिया गया. सीएस कार्यालय के उपर पानी टंकी, सदर अस्पताल की छत से हो रहे पानी के रिसाव का मरम्मत करने, आरओ सिस्टम को चालू करने के निर्णय लिया गया.

वहीं सदर अस्पताल में एक माली व बिजली मिस्त्री का पदस्थापना करने का भी फैसला बैठक के दौरान लिया गया. अस्पताल के आउटडोर से लेकर इनडोर के डॉक्टर कक्ष में एसी लगाने का भी निर्णय लिया गया. आज की बैठक में नगर परिषद् की सभापति के अलावे रोगी कल्याण समिति के सदस्य बच्चा यादव एवं जितेन्द्र प्रसाद समेत अन्य सदस्यों ने भाग लिया.

You might also like

Comments are closed.