मोतिहारी : अंतिम दिन महागठबंधन प्रत्याशी आकाश के पक्ष में अनंत-अवनीश ने किया रोड शो
एम के सिंह
सूबे बिहार में छोटे सरकार के नाम से प्रसिद्ध मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह एवं शेरे बिहार पूर्व भाजपा विधायक अवनीश कुमार सिंह शुक्रवार को मोतिहारी पहुंचेे. जहां इन दोनों नेताओं ने पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह के पक्ष में रोड शो किया.
बता दें कि छठे चरण के चुनाव प्रचार का शुक्रवार को अंतिम दिन था. दोनों नेताओं ने गांव-गांव घूमकर जनसपंर्क भी किया. अनंत-अवनीश की जोड़ी ने ब्रह्मर्षि समाज के लोगों से बीजेपी प्रत्याशी राधामोहन सिंह को हराने की अपील की.
गौरतलब है कि निर्दलीय विधायक अनंत सिंह और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पूर्व केन्द्रीय मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह के बीच खूब जमती है. राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के पुत्र आकाश कुमार सिंह पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी हैं. आकाश कुमार सिंह को जीताने के लिए नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है.
Comments are closed.