Abhi Bharat

मोतिहारी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इंजीनियरिंग कॉलेज इकाई गठित

एम के सिंह

एबीवीपी द्वारा चलाये जा रहे सेल्फी विद कैंपस राष्ट्रीय अभियान के दौरान मंगलवार को जिला मुख्यालय के एकलौते इंजीनियरिंग कॉलेज में इकाई गठन किया गया. इकाई गठन के साथ ही आज से उक्त कॉलेज में एबीवीपी की गतिविधियां शुरु हो गई.

संगठन के टीएसवीपी प्रमुख दुर्गेश रंजन ने बताया कि एबीवीपी द्वारा राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रचार-प्रसार के लिए पूरे देश में अभियान चलाया जा रहा है. इस राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत देश के विभिन्न महाविद्यालयों एवं प्लस टू विद्यालयों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा छात्रों से संपर्क एवं संवाद के उपरांत इकाई का गठन किया जा रहा है. उसी कड़ी में आज मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज की इकाई का गठन किया गया है.

एबीवीपी नेताओं ने बताया कि विद्यालयों में पहुंचकर विद्यालय कर्मचारियों के साथ मिलकर छात्र-छात्राओं को शिक्षा एवं राष्ट्र भक्ति के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही एबीवीपी की गतिविधियों एवं छात्र हितैषी उद्देश्य की जानकारी दी गई. प्रत्येक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की 20 सदस्यीय टीम का गठन भी किया गया है. वहीं एबीवीपी के बैनर तले सभी को देशहित एवं शिक्षा के प्रति सजग करने के लिए उत्साहवर्द्धन किया गया है.

मुंशी सिंह महाविद्यालय के छात्रसंघ कॉलेज प्रतिनिधि उजाला कुमार ने इस अवसर पर कहा कि सेल्फी विद कैंपस यूनिट के माध्यम से हर परिसर में विद्यार्थी परिषद पहुंचेगी एवं वहां इकाई बनाई जाएगी. संगठन का उद्देश्य परिसर को भयमुक्त बनाने  तथा परिसर की शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त कमियों को दूर करने हेतु प्रयास करना है. इस अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक परिसर में जाकर वहां के छात्रों को होनेवाली कठिनाइयों को जानने और कार्य करने का अवसर मिल रहा है. उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य ही छात्रहित, समाजहित और राष्ट्रहित में कार्य करते रहना है. 

इस मौके पर चम्पारण विभाग संगठन मंत्री दीपक मिश्रा, नगर मंत्री दिव्यांशु मिश्रा, विक्की कुमार, सिद्धार्थ कुमार, विनय कुमार, निरज कुमार, प्रेम केसरी, ऋषि कुमार, अभिजीत कुमार, सुधांशु कुमार, राजेश कुमार एवं आलोक कुमार सहित दर्जनों छात्र एवं एबीवीपी सदस्य उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.