मोतिहारी : पुलवामा आतंकी हमला को लेकर बढ़ता जा रहा नौजवानों का आक्रोश, दूसरे दिन भी जुलूस निकाल पाकिस्तानी झंडा जलाया
एम के सिंह
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए कायराना हमले को लेकर चंपारण के लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी सहित कई प्रखंड मुख्यालयों पर पाकिस्तान के विरुद्ध लोग आज दूसरे दिन भी सड़क पर उतरे.
जिले के कई हिस्सों से बाजार बंद होने की खबरे मिल रही है. मोतिहारी में छोटे-छोटे बच्चे भी सड़क पर उतरे और इस आतंकी हमले का बदला लेने की मांग पीएम मोदी से की. जिले के दर्जनों सरकारी एवं गैरसरकारी स्कूलों में शोक सभा आयोजित कर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. जिले के सुगौली में तो तिरंगे से लैस आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गये और नई दिल्ली-काठमांडू राजमार्ग को जाम कर दिया. युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाये. पकड़ीदयाल अनुमंडल मुख्यालय के मुख्य चौक पर क्षेत्रवासियों ने मोमबत्ती जलाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
इसी कड़ी में आज देर शाम केसरिया प्रखंड अन्तर्गत मठिया पंचायत के सैकड़ों नौजवान तिरंगा के साथ जुलूस लेकर केसरिया के पिताम्बर चौक पहुंचे. जुलूस में शामिल नौजवान पाकिस्तान मुर्दाबाद-हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. पंचायत के युवा समाजसेवी अभिषेक कुमार मंटू के नेतृत्व में नौजवानों ने चौवालीस के बदले चार हजार पाक सैनिकों को मार गिराने की मांग केन्द्र सरकार से की. केसरिया के पितांबर चौक पर पाक का झंडा जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. जूलूस में शामिल युवाओं ने कैंडल जलाकर वीर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी.
इस आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन सह कैंडल मार्च में भूषण सिंह, संजय सहनी, अरुण कुमार मिश्र, सुधन सिंह,विकाश मिश्र, विवेक भारती, मणिभूषण भारती, पप्पु सहनी,चंदेश्वर पटेल एवं रजनीश सहनी समेत सैकड़ों नौजवान शामिल थे. जिले के अरेराज, रक्सौल, चकिया एवं ढाका अनुमंडल मुख्यालयों से भी आतंकी हमलों के विरुद्ध प्रदर्शन एवं पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का पुतलादहन करने की खबरें लगातार मिल रही है.
Comments are closed.