मोतिहारी : एबीवीपी ने रक्सौल में किया केसीटीसी कॉलेज के प्राचार्य का पुतला दहन
एम के सिंह
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने पूर्वी चंपारण जिले के नेपाल सीमावर्ती शहर रक्सौल में मंगलवार को केसीटीसी कॉलेज के प्रिंसिपल का पुतला दहन किया. इस दौरान एबीवीपी सदस्यों ने कॉलेज प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की.
विदित हो कि नेपाल सीमावर्ती शहर रक्सौल के एकमात्र अंगीभूत केसीटीसी कॉलेज में इग्नू का केंद्र अथक प्रयास के बाद शुरू हो सका. इससे सीमावर्ती शहर के छात्र-छात्राएं लाभान्वित भी हो रहे हैं, परंतु कॉलेज में कुछ राजनीतिक प्रभाव वाले प्राध्यापकों के कारण इग्नू का केंद्र संकट में आ चुका है. पूर्व में भी वर्तमान प्राचार्य के द्वारा इस सेंटर को यहां से हटाने की धमकी दी गई थी जिसका एबीवीपी ने पुरजोर विरोध किया था. एबीवीपी के भारी दबाव के कारण पुनः इग्नू का केन्द्र सुचारू रूप से काम करने लगा था. परंतु हाल ही में इसके कोऑर्डिनेटर रहे प्रोफेसर रामाशंकर को बिना किसी वैध कारण बताए हुए हटाकर प्रोफेसर अनिल कुमार सिन्हा को कोऑर्डिनेटर नियुक्त कर दिया गया है. प्रोफेसर अनिल कुमार सिन्हा सक्रिय रूप से एक राजनीतिक दल से जुड़े हुए हैं, साथ ही उन पर कोर्ट में भी मामला विचाराधीन है. पूर्व में कॉलेज क्रीड़ा विभाग की जिम्मेदारी निभाने के दौरान वे विवादित रहे हैं. एबीवीपी का मानना है कि इस स्थिति में विवादित चरित्र वाले व्यक्ति को इग्नू सेंटर की जिम्मेवारी देना अपने आप में बड़ा सवाल खड़ा करता है. एबीवीपी ने स्पष्ट रूप से मांग किया है की यहां इग्नू सेंटर के कोऑर्डिनेटर का पद किसी गैर राजनीतिक, ईमानदार एवं शिक्षा में अभिरुचि रखने वाले प्राध्यापक को दिया जाए ताकि इस सेंटर में शिक्षा का वातावरण अनवरत रूप से बना रहे एवं भ्रष्टाचार नहीं फैले. इस संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रक्सौल नगर इकाई ने कॉलेज के प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंप कर नवनियुक्त इग्नू केन्द्र के कोऑर्डिनेटर को शीघ्र हटाने एवं किसी स्वच्छ छवि के दूसरे प्राध्यापक को इसकी जबाबदेही देने की मांग की है. एबीवीपी के छात्र नेताओं ने जोर देकर कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर हमारी मांगे नहीं मानी गयी तो विद्यार्थी परिषद् छात्र हित में उग्र आंदोलन करने एवं कॉलेज में अनिश्चितकालीन तालाबंदी करने को बाध्य होगी.
पुतलादहन कार्यक्रम के दौरान केसीटीसी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष प्रशांत कुमार, प्रतिनिधि अंकित कुमार, संतोष राज, कॉलेज इकाई के अध्यक्ष प्रभात कुमार सहित एबीवीपी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुबोध कुमार, कमलेश कुमार, संतोष कुमार, नितेश, आकाश, राहुल, अभिषेक, रेहान एवं आनंद कुमार, नगर मंत्री अंकित कुमार सहित दर्जनों छात्र एवं एबीवीपी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Comments are closed.