Abhi Bharat

मोकामा : सिखारीचक मध्य विद्यालय के बच्चों ने शिक्षिका पर मानसिक प्रताड़ना का लगाया आरोप

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

मोकामा नगर परिषद के मध्य विद्यालय सिखारीचक के बच्चों ने अपने ही विद्यालय की एक शिक्षिका द्वारा   मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर शिकायत की है.

बता दें कि वर्ग आठ की छात्रा व बाल संसद की प्रधानमंत्री तुलसी कुमारी ने आवेदन में विद्यालय की एक शिक्षिका पूनम चौधरी पर आरोप लगाया है कि शिक्षिका पूनम चौधरी बाल संसद के सदस्यों सहित अन्य छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार से मानसिक रूप से प्रताड़ित करती हैं. साथ ही साथ वो बच्चों से गाली-गलौज भी करती हैं. वर्ग में पढ़ाई की बात छोड़कर बच्चे की आचरण पर टिप्पणी करते रहते है. उल्टी-सीधी बात कर बच्चों को भड़काते है. शक्षिका द्वारा इसकी शिकायत बाल संसद के रजिस्टर में की, लेकिन प्रधानाध्यापक ने संज्ञान नही लिया. वे हमेशा स्कूल से निकाल देने की धमकी देती है. बातचीत में दर्जनों बच्चों ने तुलसी कुमारी की बातों में सहमति जताई है.

वहीं इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे पर शिक्षकों की बैठक रख  बातचीत किये हैं. शिकायत करने वाले बच्चे को जब शिक्षिका के सामने लाया गया तो उसने कुछ नहीं कहा. शक्षिका इन आरोपों से इनकार कर दिया. वहीं जब शिक्षिका पूनम चौधरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो बच्चों की भलाई के लिए अच्छा बुरा समझातीं हैं. अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया. छात्र-एवं छात्राओं ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से उचित कार्रवाई की मांग की है.

You might also like

Comments are closed.