Abhi Bharat

सीवान : नियोजित शिक्षकों के लिए सरकार की दोतरफा नीति के खिलाफ 22 नवम्बर को पटना में होगी शिक्षक संगठनों की बैठक

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में शुक्रवार को परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ की एक बैठक आयोजित हुयी. जिसमे परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार यादव और महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता देवेन्द्र सिंह ने शिरकत करते हुए शिक्षकों को संबोधित किया.

बैठक में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन देने के पटना हाईकोर्ट के आदेश को यदि सरकार मान लेती तो पूरे सूबे के नियोजित शिक्षक बिहार सरकार का सम्मान करते. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के खिलाफ यदि सरकार सुप्रीम कोर्ट जाती है व बेवजह नियोजित शिक्षकों के भविष्य को अड़चन में फँसाकर समय बर्बाद करने की कोशिश करती है तो शिक्षक और शिक्षा जगत से ताल्लुक रखने वाले लोग बिहार  सरकार को कभी माफ नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि महासंघ इस न्याय को लेकर संसद, सड़क व न्यायालय तक अपना संघर्ष जारी रखेगा. उन्होंने कहा कि आगामी 22 नवम्बर को पटना में सभी 23 शिक्षक संगठनो की संयुक्त बैठक रखी गयी है. जिसमें आगे की रणनीति तय कर ली जायेगी. वहीं संघ के प्रदेश प्रवक्ता देवेन्द्र सिंह ने कहा कि बिहार सरकार शिक्षा के नाम पर गरीब के बच्चों और शिक्षक के परिवारों के भविष्य के साथ साजिश कर रही है. उन्होंने कहा कि महासंघ शिक्षकों के हितों की हर लड़ाई लड़ेगा. उन्होंने सरकार की नियोजित शिक्षकों के पक्ष में दोतरफा नीति रखने कि तीखी भर्त्सना की.

मौके पर राजीव कुमार श्रीवास्तव, रामप्रीत विद्यार्थी, राजेश यादव, राजीव कुमार, अजय कुमार, राधेश्याम यादव, नरसिंह कुमार, ललन यादव, विजय कुमार पाल, केशव राम, विपिन मिश्रा, रूपेश कुमार राय, पुष्पेन्द्र कुमार, मोहम्मद तौसीफ, राजन कुमार भारती आदि मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.