कटिहार : कटाव के कारण दो मंजिला सरकारी स्कूल ध्वस्त होकर गंगा नदी में समाया

सुमन कुमार शर्मा
कटिहार के अमदबाद प्रखण्ड में कटाव का कहर जारी है. लगातार हो रही कटाव कारण नदी ने आज एक दो मंजिला सरकारी स्कूल को अपने अंदर निगल लिया. लोग देखते रह गए और सबकी आंखों के सामने स्कूल की भवन ध्वस्त होकर नदी में समा गई.
बता दें कि मंगलवार को अमदाबाद में लगातार हो रहे कटाव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बबला बन्ना का पूरा भवन गंगा नदी में समा गया. गौरतलब है कि पिछले महीना भी इस विद्यालय के चार कमरे गंगा नदी में समा गए थे और आज पूरा विद्यालय जल समाधी ले लिया.
हालांकि अच्छी बात ये रही की कटाव को देखते हुए पहले ही शिक्षा विभाग द्वारा इस विद्यालय के पठन-पाठन पर रोक लगाते हुए छात्र-छात्रो को अन्य विद्यालय में शिफ्ट कर दिया था, इस लिए बड़ी दुर्घटना नही हुई. www.abhibharat.com के पास स्कूल के जल में विलीन होने का LIVE वीडियो है, जिसे आप भी जिसे ऊपर आप देख सकते हैं.
Comments are closed.