कटिहार : ATM कैश लूट मामले में दिल्ली से दो लुटेरे धरायें, दो मोबाइल व 25 हजार नकद बरामद

सुमन कुमार शर्मा
कानून के हाथ लम्बे होते हैं. देर-सवेर ही सही वे अपराधियों के गिरेबान तक पहुँच ही जाते हैं. ताज़ा मामला कटिहार पुलिस की उपलब्धि से जुड़ी हुई है. जहाँ 6 जून को कदवा थाना क्षेत्र के एटीएम कैश वैन लूट के मामले में कटिहार पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से दिल्ली के मंगोलपुरी से दो अपराधी को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों की पुरानी आपराधिक इतिहास भी रहा है. इन लोगों के पास से 25 हज़ार नकद सहित लूट के दो मोबाइल भी बरामद हुआ है. इस मामले में पुलिस ने अब तक चार अपराधी को गिरफ्तार किया है.
बताते चलें कटिहार के अपराध के इतिहास में अब तक की ये सबसे बड़ी नकदी लूट का मामला है.
Comments are closed.