Abhi Bharat

कटिहार : कांवरियों से भरे जहाज का बीच नदी में मोटर हुआ बंद, प्रशासन द्वारा रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित निकाला गया

सुमन कुमार शर्मा

https://youtu.be/2c5aYFLOFj0

कटिहार में रविवार को गंगा नदी पर बड़ा हादसा होते होते टल गया. जहां कांवरियों से भरे एक जहाज का बीच नदी में मोटर बंद हो गया और जहाज अन्य तकीनीकी खराबियों के कारण डगमगाने लगा.

बताया जाता है कि मनिहारी से लगभग 200 सौ यात्रियों को लेकर एक जहाज साहेबगंज के लिए खुला. लेकिन बीच मझदार में जाने पर जहाज का मोटर बंद हो गया, साथ-साथ उसमे अन्य खराबियां भी आ गयी जिससे वह डगमगाने लगा. वहीं मनिहारी प्रशासन द्वारा सुचना मिलते ही तत्परता दिखाते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित मनिहारी घाट तक रेस्क्यू कर नाव से किनारे लेकर लाया गया. साथ ही जहाज को भी घाट तक वापस लाया गया.

बताते चले कि जहाज पर बोलबम जाने वाले कांवरिये सवार थे. इस समय बाबा धाम जाने के लिए मनिहार गंगा टट पर कावरियों की बड़ा जत्था जमा होता है, जो जल मार्ग हो कर सुल्तानगंज जाते हैं. फ़िलवक्त, सभी यात्री और जहाज पूरी तरह सुरक्षित हैं.

You might also like

Comments are closed.