Abhi Bharat

कटिहार : कोल्ड स्टोरेज कर्मी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

सुमन कुमार शर्मा

https://youtu.be/mwcgy9UeOz4

कटिहार जिला के कोलासी कोल्ड स्टोरेज के ऑपरेटर अवधेश कुमार मिश्रा की 19 अप्रैल की शाम हुई गोली मारकर हत्या के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी दो आरोपी फरार हैं.

बता दें कि कटिहार जिला के नया टोला फुलवरिया निवासी अवधेेेश कुमार मिश्रा की मोटरसाइकिल से कटिहार घर आने के क्रम में मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलासी पुल के समीप अज्ञात अपराधयों ने गोली मारी थी. घटना के बाद पुलिस अनुसंधान के क्रम में आए तथ्यों घटनास्थल के निरीक्षण, साक्षी एवं वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर घटनास्थल के मास्टरमाइंड मनीष यादव मनिहारी निवासी जो कोल्ड स्टोरेज कोलासी में ऑपरेटर का काम करता है, को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो हत्या के संबंध में खुलासा हुआ.

घटना का मुुख्य कारण अवधेश मिश्रा कोल्ड स्टोरेज का ऑपरेटर होते हुए मशीन चलाने का पूरा काम देखा करते थे. कोल्ड स्टोरेज के निर्माण के क्रम में प्रकाश यादव मजदूर के रूप में काम करता था, कोल्ड स्टोरेज आरंभ होने के बाद प्रकाश यादव को काम से हटा दिया गया, मगर उका 15000 मजदूरी का बकाया रह गया था, जिसको लेकर बराबर मृतक अवधेश मिश्रा से प्रकाश यादव पैसा के लिए तकादा भी किया करता था. जिसकी पुष्टि अनुसंधान के क्रम में हो चुकी है, इसी बीच अवधेश मिश्रा पुराने मजदूरों को बदलना चाहते थे एवं मनीष यादव को हटा कर उसके स्थान पर अन्य व्यक्ति को रखना चाहते थे. प्रकाश यादव बराबर अवधेश मिश्रा पर नौकरी पर रखने का दबाव देते थे, जबकि मृतक स्थानीय व्यक्ति को नौकरी पर रखना चाहते थे. इस कांड के मुख्य सरगना मनीष यादव को इस बात का पता चल गया तो मनीष यादव ने प्रकाश यादव से मिलकर योजना बनाया और अवधेश मिश्रा को रास्ते से हटा कर यहां का सर्वे सर्वा हो जाएगा तथा घटना को अंजाम दिया.

घटना के दिन प्रकाश यादव मरंगा पूर्णिया से बस पकड़ कर कोलासी आया, इसी बीच लगातार प्रकाश यादव अपने सहयोगी एवं मुख्य साजिशकर्ता मनीष यादव से मोबाइल पर मृतक के संबंध में सूचना का आदान प्रदान करते रहा कि कब वह कोल्ड स्टोरेज से बाहर निकल रहा है. जब मनीष यह सूचना दे दिया कि मृतक मिश्रा मोटरसाइकिल से घर के लिए निकल चुका है, तो प्रकाश यादव हत्या के उद्देश्य घटनास्थल पर पहुंचकर अन्य सहयोगियों के साथ मृतक अवधेश मिश्रा को गोली मारकर हत्या कर फरार हो गया. कटिहार एसपी विकास कुमार ने बताया कि बाकी दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर लगातार छापेमारी जारी है.

You might also like

Comments are closed.