Abhi Bharat

कटिहार : चमकी बुखार भगाने के लिए महामृत्युंजय यज्ञ और हवन आयोजित

सुमन कुमार शर्मा

https://youtu.be/mGNuC6xP8Tw

कटिहार जिला के बड़ी दुर्गा स्थान मंदिर के प्रांगण में गुरुवार को चमकी बुखार को खत्म करने और इससे पीड़ित बच्चों के स्वस्थ होने के लिए महामृत्युंजय यज्ञ एवं हवन का आयोजन किया गया.

वहीं मंदिर के आचार्य सहित कई स्थानीय लोगों ने महा मृत्युंजय यज्ञ में भाग लिया. मंदिर के आचार्य एवं स्थानीय लोगों का कहना था कि बिहार में जो चमकी बुखार चल रहा है उसी को शांत करने के लिए भगवान शिव से महामृत्युंजय मंत्र के द्वारा पूजा की गई है. ताकि चमकी बुखार का प्रकोप कम हो सके.

गौरतलब है कि बिहार में इन दिनों चमकी बुखार एक महामारी के रूप में प्रकट हुई है. जिससे कि करीब 150 बच्चों की मौते हो कगुकि हैं। वहीं दर्जनों बच्चे इस बीमारी से पीड़ित होकर अस्पताल में भर्ती हैं. जबकि डॉक्टरों के पास इसका कोई मुक्कमल इलाज नहीं है.

You might also like

Comments are closed.