कटिहार : रजिस्ट्री कचहरी के मुंशी का अपहरण, पुलिस जांच में जुटी
सुमन कुमार शर्मा
कटिहार में दिनदहाड़े रजिस्ट्री ऑफिस के मुंशी का अपहरण किये जाने का मामला सामने आया है. वहीं अपहरण की इस घटना के बाद पुलिस अपहर्ताओं की तलाश में जुट गई है.
बताया जाता है कि अपहृत मुंशी असीरुद्दीन अपने बाइक से निबंधन कार्यालय जा रहा था. बाइक पर पिछके उनका एके अधिवक्ता मित्र भी बैठा था. रास्ते में अपहरणकर्ताओं ने मुंशी की बाइक रोक कर मुंशी को मारुति गाड़ी में बैठा लिया और बंगाल के रास्ते निकल गए. मुंशी असीरुद्दीन कटिहार के बारसोई अनुमंडल के रजिस्ट्री ऑफिस में कार्यरत है. अपहृत मुंशी के परिजनों का आरोप है कि गाँव के ही जनप्रतिनिधि सरपंच और वार्ड मेम्बर रुपये के लेनदेन में अपहरण के घटना को अंजाम दिया है.
वहीं अपहरण की घटना की जानकारी मिलते ही कटिहार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने अनुसंधान के बाद प्रथम दृष्टया मुंशी के अपहरण की वजह मुंशी के बेटे के द्वारा रेलवे और अन्य प्रतिष्ठान में नौकरी दिलाने के नाम पर रुपया उगाही किये जाना बताया है. अपहरणकर्ता बंगाल के रायगंज के बताए जाते हैं. पुलिस द्वारा मुंशी असीरुद्दीन की सकुशल बरामदगी के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही है.
Comments are closed.