कटिहार : सीमांचल का कुख्यात अपराधी सद्दाम उर्फ सत्तार गिरफ्तार
सुमन कुमार शर्मा
कटिहार में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां सीमांचल क्षेत्र में लूट डकैती व हत्या करनेवाला बदमाश गिरोह के सरगना सद्दाम उर्फ सत्तार को फलका व कोढ़ा पुलिस के संयुक्त प्रयास से गिरफ्तार किया गया है. वहीं तलाशी के क्रम में गिरफ्तार कुख्यात बदमाश के पास से लोडेड देसी पिस्टल सहित लूटी गयी बाइक व एक मोबाइल भी बरामद की गयी है.
बता दें कि कोशी क्षेत्र के मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया व कटिहार सहित अन्य जिले के एक दर्जन से अधिक थाना पुलिस के लिए सद्दाम उर्फ सत्तार सिरदर्द बना हुआ था. पुलिस की माने तो कुख्यात अपराधी मो सद्दाम अपराध को अंजाम देकर पड़ोसी राज्य झारखंड के गोंडा जिले में जाकर रहता था. वह वहां लूटी गयी बाइक को आसानी से बेच देता था. फलका थानाध्यक्ष ने बताया कि सुबह करीब दस बजे गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात सद्दाम फलका थाना क्षेत्र के फलका कोढ़ा पथ से बाइक से गुजर रहा है. इस सूचना पर कोढ़ा थानाध्यक्ष व पुलिस शस्त्र बलों के साथ निसुंदरा पुल के पास घेर कर उसे गिरफ्तार किया. जब कुख्यात की तलाशी ली गयी तो उसकी कमर में लोडेड देसी पिस्टल व लूटी गयी एक बाइक व मोबाइल बरामद हुई.
थानाध्यक्ष ने बताया कि कुख्यात अपराधी के पास से बरामद की गयी बाइक की कागजात की मांग की गयी तो कागजात नहीं दिया. बाइक की डिक्की में से बाइक का स्मार्ट कार्ड मिला जिस पर बीआर 15एम 8514 अंकित है अर्थात सद्दाम उर्फ सत्तार द्वारा बाइक का नम्बर प्लेट बदल लिया गया है. बाइक मधेपुरा जिला के भावा दियारा गांव के मो कासिम की लूटी बतायी गयी. गिरफ्तार सद्दाम का पैतृक घर जावे थाना भवानीपुर जिला पूर्णिया है. लेकिन वर्तमान में वह फलका थाना क्षेत्र के मोरसंडा गांव समीप मंगपट्टी में बसा हुआ है.
Comments are closed.