Abhi Bharat

कटिहार : नकली खाद फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में उपकरण व सामान बरामद

सुमन कुमार शर्मा

कटिहार जिले के पोठिया ओपी थाना क्षेत्र के डुमर में अवैध नकली खाद तैयार करने वाला फैक्ट्री का उदभेदन हुआ है. जहाँ समेली प्रखंड के पोठिया डूमर पीडब्ल्यूडी सड़क मार्ग के बगल में झोपड़ीनुमा घर बनाकर नकली नकली खाद बनाया जा रहा था.

बता दें कि नकली खाद फैक्ट्री की सूचना ग्रामीणों को जैसे ही मिली उसकी सूचना प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारियों को सूचना दी गई. वहीं सूचना मिलते ही जिला कृषि पदाधिकारी चन्द्रदेव प्रसाद, सहायक निदेशक जितेन्द्र कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी छेदी मंडल सहित कृषि समन्वयक संजय यादव, दीपक पटेल सहित किसान सलाहकार फैक्ट्री को सील करने पहुंचे. जहाँ नकली खाद बनाने वाला यंत्र जिसमें दो चाकू, हरा धागा एक बंडल, उजाला धागा पाँच बंडल, सिलाई मशीन का तेल दो डब्बा, कलर तीन किलो, चलना एक, नमक पांच बोरा सहित 146 बोरा खाद जिसमें नवरत्ना 70 बोरा, पारस 15 बोरा, आईपीएल 56 बोरा, खुला पारस का बोरा 12, खाली बोरा नवरत्ना 25 सहित खाली नमक का बोरा 25 जब्त किया गया.

वहीं जिला कृषि पदाधिकारी चन्द्रदेव प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर नकली हाथ बनाने की जानकारी मुझे दी गई, जिसके उपरांत मैंने उक्त झोपड़ी नुमा घर में छापेमारी किया गया. जहां 146 बड़ा नकली खाद जिसमें नमक मिलाकर तैयार किया जाता है जप्त कर पुठिया ओपी को सुपुर्द किया गया है. पोठिया निवासी राहुल केसरी को अभियुक्त बनाया गया है. मौके पर पोठिया ओपी सअनि विनय तिवारी सदल बल मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.