कटिहार : नगर थाना के औचक निरीक्षण पर पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय

सुमन कुमार शर्मा
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय शुक्रवार की सुबह-सुबह कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन से कटिहार पहुंच गये तथा नगर थाना का औचक निरीक्षण किया.
बता दें कि डीजीपी अपने सादे लिबास में जैसे ही नगर थाना पहुंचे विभाग के सभी अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए. तुरन्त भागे भागे पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, रेल एसपी दिलीप मिश्र सदर एसडीपीओ अनिल कुमार नगर थाना पहुंचे. औचक निरीक्षण के दौरान डीजीपी ने नगर थाने की हर फ़ाइल की बारीकी से जांच किया. इस दौरान थाने की स्टेशन डायरी, केस डायरी, मालखाना, अनुसंधान डायरी की जांच की तथा पुलिस पदाधिकारियों की जमकर क्लास ली.
इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने कई अधिकारियों को फटकार लगाई तथा सभी पुलिस पदाधिकारियो को अपराध के प्रति एलर्ट की नसीहत भी दे डाली. उन्होंने स्पष्ट रूप से पुलिस पदाधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में अपराध से समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चोरी, लूट और डकैती एक बड़ी समस्या है और सभी पुलिस पदाधिकारी को इस पर मिलकर लगाम लगाना होगा. उन्होंने कहा कि अपराध से किसी भी सूरत में समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Comments are closed.