कटिहार : राजद के बिहार बंद के दौरान इलाज के अभाव में बीमार सरकारी कर्मचारी की मौत
पप्पू कुमार
कटिहार में गुरूवार को राष्ट्रीय जनता दल के बालू व्यवसायियों के पक्ष में बिहार बंद को लेकर सड़क जाम और प्रदर्शन के कारण एक बीमार सरकारी कर्मचारी की मौत हो गयी. मृत्त कर्मचारी का नाम संतोष झा बताया जा रहा है जो कि कटिहार के ही जगरनाथ पुरी के रहने वाले थे.
बताया जाता है कि संतोष झा की बुधवार रात को अचानक तबियत खराब हो गयी. जिसके बाद परिजन गुरूवार की सुबह उन्हें लेकर कटिहार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले कर जा रहे थे लेकिन राजद कार्यकर्त्ताओं द्वारा पुरे शहर में जाम और नाकाबंदी कर गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगाए जाने के कारण परिजनों को मजबूरन उन्हें सदर अस्पताल जाने का रास्ता अख्तियार करना पड़ा. लेकिन सदर अस्पताल के रास्ते में भी बंद समर्थको के जगह जगह प्रदर्शन और जुलूस के कारण उन्हें अस्पताल पहुँचने में काफी देरी हो गयी.
वहीं काफी मशक्कत के बाद जब परिजन बीमार संतोष झा को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे तो वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों के मुताबिक, बीमार संतोष झा की सड़क जाम और प्रदर्शन की वजह से रास्ते में ही मौत हो गयी. इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है.
Comments are closed.