कटिहार : साइबर अपराधियों ने की रेलवे कर्मचारी से 10 लाख 70 हजार रुपये की ठगी
सुमन कुमार शर्मा
कटिहार में एक बार फिर साइबर क्राइम की एक महिला शिकार हुई है. कटिहार रेलवे विभाग में कार्यरत शिखा चटर्जी को निशाना बनाकर साइबर अपराधियो ने उनके बैंक एकाउंट से दस लाख, सत्तर हजार, सात सौ एक रुपए की निकासी कर ली. अब पीड़ित महिला सहायक थाना में आवेदन देकर फरियाद की गुहार लगा रही है.
बताया जा रहा है कि शिखा चटर्जी जो कटिहार के रेल विभाग में कार्यरत है, के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया. जिसमे कॉल करने वाले ने अपने को रेलवे का अधिकारी बताकर उसके सैलरी एकाउंट के पे स्लिप ऑनलाइन करने की बात कहकर उसके एकाउंट का डिटेल ले लिया. बाद में पीड़ित रेलकर्मी से उसका ओटीपी नंबर भी मांगा गया. पीड़ित महिला ने उसके झांसे में आकर सारी जानकारी उसके साथ शेयर कर दिया. जिसके बाद उसके एकाउंट्स से धीरे धीरे दस लाख, सत्तर हजार रुपये की निकासी कर ली गयी.
पीड़ित रेलकर्मी महिला अब सदमे में है और सहायक थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा रही है. स्थानीय लोग उन्हें सांत्वना दे रहे हैं और पुलिस से मांग कर रहे हैं कि मामले में गहन तफ्तीश की जाए. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.
Comments are closed.