Abhi Bharat

कटिहार : मिजिल्स बुखार से पीड़ित बच्चे की मौत के बाद जिले में चमकी बुखार की उड़ी अफवाह

सुमन कुमार शर्मा

https://youtu.be/B9kScuR6Dng

कटिहार में एक बच्चे की मौत और तीन बच्चों के बीमार पड़ने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प सा मच गया. लोग बच्चे की मौत और बीमारी को चमकी बुखार से जोड़ कर देखने लगे है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने इसे अफवाह बताते हुए बच्चो की बीमारी और मौत की वजह दूसरी बीमारी बतायी है.

बता दें कि इन बच्चो के बारे में सदर अस्पताल के सिविल सर्जन ने कहा कि जो बच्चे रेफर हो कर कटिहार मेडिकल कॉलेज गए है उन्हें इंसेफेलाइटिस या एईएस की बीमारी नहीं  है और जिस बच्चे की मौत हुई है उसमे मिजिल्स बुखार के लक्षण थे.

सिविल सर्जन ने स्पष्ट रूप से कहा कि कटिहार में अब तक इस बीमारी का प्रकोप नहीं है. इसलिए उन्होंने लोगो से इस पर अफवाह ना फैलाने की अपील करते हुए बीमारी को लेकर परिजनों को सजग रहने की बात कही. 

You might also like

Comments are closed.