Abhi Bharat

कटिहार : मुख्यमंत्री के दौरे के बाद खाने के लिए बाढ़ पीड़ितों ने किया हंगामा, विपक्ष ने लगाया रश्म अदायगी का आरोप

सुमन कुमार शर्मा

https://youtu.be/yL2u-H7Rnuw

कटिहार में मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कदवा प्रखंड का जायजा लिया. वहीं मुख्यमंत्री के जाने के बाद बाढ़ प्रभावितों ने जमकर हंगामा किया.

वहीं विपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा बाढ़ पीड़ितों से मिलने आये मुख्यमंत्री सिर्फ प्रमुख लोगों से मिलकर ही रश्म अदायगी कर चले गए. ऐसे में बाढ़ पीड़ितों का क्या लाभ मिलेगा. बाढ़ की विनाशलीला में सबकुछ लीन लेने के बाद टूटती उम्मीदों के बीच सूबे के मुख्यमंत्री के दौरे से लोगो को भी उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री उनसे सीधा संवाद करेंगे. मगर, प्रशासन के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर पीड़ितों को मुख्यमंत्री के सामने पहुंचने ही नही दिया गया. जिसे लेकर पीड़ितों में नाराज़गी है.

बलरामपुर विधायक महबूब आलम और कदवा विधायक शकील अहमद खान भी पीड़ितों से नही मिलने और सीधा संवाद नही करने पर अफसोस जता रहे हैं. जबकि मुख्यमंत्री इस बार राहत कार्य के जायजा लेने से ज्यादा इस क्षेत्र में आ रही बाढ़  के कारणों पर ज्यादा गम्भीर दिखे और से बाढ़ नियंत्रण विभाग अभियंताओं से मैप के माध्यम से इस क्षेत्र में बाढ़ के कारण और निदान के उपाय पर  गम्भीरता से मंथन करते दिखे. मुख्यमंत्री ने उपस्थित प्रतिनिधी ओर लोगों को जल्द इस पर ठोस निदान के पहल का भरोसा दिया.

बताते चले 2017 में भी इससे क्षेत्र में बाढ़ ने बड़ी तबाही मचाई थी और तब से इस इलाके के लोग शिव गंज ओर कई कटिंग के सम्भावित धार पर स्विच गेट की मांग कर रहे हैं ताकि विकराल होते बाढ़ पर हमेसा के लिए नियंत्रण हो सके. वहीं यहाँ मुख्यमंत्री थोरी देर के लिए रुके थे, इस बीच बाढ़ पीड़ितों के लिए हर सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी. लेकिन मुख्यमंत्री के जाने के बाद सामुदायिक किचन बंद कर दिया गया. जिसके बाद बाढ़ पीड़ित आग बबूला हो गए और किचन के बाहर जमकर हंगामा करते हुए अपने बर्तनों के साथ किचन के अन्दर पहुंचकर खाने के सामानों पर टूट पड़े. पीड़ितों का गुस्सा देख किचन को थोड़ी देर के लिए वहां मौजूद संवेदक ने बंद करवाया. जिसके बाद लोगों को संभालने के बाद मामला शांत हुआ.

You might also like

Comments are closed.