Abhi Bharat

कटिहार : पिता से रुपये ऐंठने के लिए नाबालिग पुत्र ने रच डाली खुद के अपहरण की कहानी

सुमन कुमार शर्मा

https://youtu.be/MXRINO_Gj4k

कटिहार में अपहरण का ड्रामा रच कर अपने ही पिता से 5 लाख रुपया फिरौती ऐंठने वाले नाबालिक पुत्र को उसके दो दोस्तों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के नया टोला की है.

बताया जाता है कि अपने अपहरण की साजिश रचने वाले इस नाबालिग छात्र को स्कूल की दहलीज पार कर कॉलेज पहुंचने से पहले ही उसे सट्टेबाजी की बुरी लत लग गयी थी और सट्टेबाजी के आदत ने उसे कर्जदार बना दिया था. इससे निकलने के लिए उसने खुद के अपहरण का ड्रामा रच कर पिता से फिरौती में 5 लाख रूपये की मांग की. फिरौती के पैसे के लिए कभी पटना तो कभी पूर्णिया बुलाया.

आखिर 5 लाख के साथ सफेद वर्दी में पहुंची कटिहार पुलिस ने पूर्णिया से उस नाबालिक को फिरौती देने के बहाने बुला कर गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी के साथ ही उसके अपहरण का खुलासा हो गया.

You might also like

Comments are closed.