कैमूर : सासाराम संसदीय सीट के लिए मतदान जारी, डीएम व उनकी पत्नी ने डाला वोट
विशाल कुमार
कैमूर के भभुआ में रविवार को हो रहे लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान के तहत सासाराम संसदीय क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मियों द्वारा सबसे पहले मॉक पोल किया गया. वहीं सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. इस बीच डीएम डॉ नवलकिशोर चौधरी ने पत्नी संग जाकर मतदान किया.
बता दें कि सासाराम संसदीय क्षेत्र के भभुआ के बुथ संख्या 133 पर कैमूर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने अपनी पत्नी के साथ जाकर मतदान किया. इस मौके पर कैमूर डीएम ने जिला वासियों से अपील किया कि अपने घर से निकले और अपने बुथ पर जाकर वोट दे ताकि अपने देश में अच्छा लोक तंत्र का निर्माण हो सके. जबकि डीएम की पत्नी ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि वोट करना उनका अधिकार है स्वयम के विवेक से मतदान करें.
वहीं बूथ संख्या 131 पर दिव्यांगों के लिए मतदान केंद्र बनाया गया है. जिसमे सभी मतदानकर्मी भी दिव्यांग है. दिव्यांग मतदाताओ के लिए सारी सुविधाएं तैयार है. भभुआ और चैनपुर में मतदान जहां सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा वहीं मोहनियां में शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे.
Comments are closed.