कैमूर : 18 वर्ष पहले पुलिस पिकेट पर हुए हमला के आरोप में झारखंड के गढ़वा से दो नक्सली गिरफ्तार
विशाल कुमार
कैमूर से बड़ी है, जहाँ दो हार्ड कोर नक्सलियों को कैमूर पुलिस ने झारखंड के गढ़वा जिला से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के नाम भरत खरवार उर्फ राजाजी और जयनाथ यादव हैं.
बताया जाता है कि वर्ष 2001 में अधौरा पहाड़ी के गड़के पुलिस पिकेट पर गार्ड बदलने जा रही पुलिस जीप पर लैंड मांइस से विस्फोट किया गया था. जिसमें एक हवलदार व दो जवान शहीद हुए थे. कई पुलिस कर्मी घायल हुए थे. इसके अलावे 13 थ्री नाट थ्री पुलिस रायफल और चार बैरल गोली की लूट हुई थी.
घटना को अंजान देने के बाद सभी नक्सली झारखंड में शरण लिए हुए थे. 18 साल बाद पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया. उस घटना में 150 नक्सलियों पर अधौरा थाने में केस दर्ज हुआ था. कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि आगे की कार्रवाई जारी है.
Comments are closed.