कैमूर : दो दिवसीय विशाल आदिवासी महासम्मेलन संपन्न

विशाल कुमार
https://youtu.be/yt5F5pG0J1k
कैमूर के अधौरा पहाडी पर दो दिवसीय जनजाति महासम्मेलन का आयोजन हुआ.जिसमें सोनभद्र उत्तर प्रदेश के भाजपा सांसद कुँवर छोटे लाल सहित बिहार, झारखंड व उत्तर प्रदेश के कई नामचीन लोग शामिल हुए.
इस अवसर पर जन जातियों के विकास और आरक्षण को लेकर कई वक्ताओ ने अपना विचार रखा. सांसद का कहना था कि हमारे आदिवासी समूदाय के लोगो के विकास के साथ आरक्षण दिलाने को लेकर संगठन बनाया गया. जिसको लेकर संसद में मुद्दा उठाएगें. उन्होंने कहा कि वर्तमान में बिहार में एक प्रतिशत आदिवासीयों को आरक्षण मिल रहा है, उसमें में कोहर, लोहार और गौड जाति के लोग अपने को आदिवासी बता कर आदिवासीयों के हक मार रहे है.
वहीं अधौरा के पूर्व प्रकंड प्रमुख रामचंद सिंह का कहना है कि हम आरक्षण के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री, कल्याण मंत्री, आदिवासी आयोग में मुद्दा उठाया पर कोई सुनवाई नहीं आने वाला. उन्होंने कहा कि लोक सभा में जो पार्टी हमारी हक को दियाएगी हम उसे ही वोट करंगे.
Comments are closed.