कैमूर : ट्रक से कुचलकर ठेला चालक की मौत, शोकाकुल परिवार से मिली विधायक रिंकी रानी पांडेय

विशाल कुमार
कैमूर में शनिवार को एक ट्रक की चपेट में आने से एक ठेला चालक की मौत हो गई. घटना भभुआ थाने के अखलासपुर बस स्टैंड की है.
वहीं घटना के बाद से मृतक को सैड अस्पताल ले जाया गया. जहां सूचना मिलने पर परिजन सदर अस्पताल पहुँचे और रोते बिलखते शव को पोस्टमार्टम के बाद घर लाया. बता दें कि मृतक अकलू पासवान अपने घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था.
वहीं घटना की जानकारी मिलने पर भभुआ विधायक रिंकी रानी पांडेय मृतक के घर पहुंची. जहां उन्होंने शोकाकुल प्रूवर से मुलाकात कर हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि वे पारिवारिक लाभ योजना के साथ-साथ मृतक की विधवा को विधवा पेंशन दिलाने के लिए अधिकारियों से बात करेगी.
Comments are closed.