Abhi Bharat

कैमूर : गोली कांड के गवाह को शराब के झूंठे केस में फंसाया, खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

विशाल कुमार

https://youtu.be/3qTLnq-Xo7A

कैमूर में गोली कांड के गवाह को शराब के झुठे केस में फंसाये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. मामला कुदरा थाना के अजगरा गाँव का है. वहीं घटना के खुलासे के बाद एसपी ने गिरफ्तार पीड़ित को बरी कर दिया.

बताया जाता है कि गत 31 जूलाई को कुदरा पुलिस को सूचना मिली थी कि पिकअप से शराब उतर रही है. पुलिस बताए जगह पर गई तो पुलिस को दुसरा फोन आया कि अजगरा गाँव के मदन सिंह के भूसे के घर में शराब रखी गई है. पुलिस घर में घुसी तो 52 बोतल विदेशी शराब बरामद किया और मदन सिंह को गिरफ्तार किया. मदन सिंह लाख कहते रहे पर पुलिस ने उस पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर लिया. फिर मदन सिंह के छोटे भाई ने पूर्व से चल रहे गोली कांड मामले के केस को दिखाया तो एसपी ने तत्काल थानेदार को शराब मामले कि सूचना देने वाले व्यक्ति से पुछ-ताछ करने की बात कही. जिसपर आरोपी पुलिस को गुमराह करने लगा. कभी अपने को चंदौली तो कभी कही बता रहा था. मोबाईल ट्रेस किया गया तो पता चला कि आरोपी अपने घर में छुपा है.

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर पूछताछ की तो आरोपी ने खुद कबुला कि उसके घर के चार लोग और दो पड़ोस के गोली कांड में फसे थे. जिसकी गवाही 3 अगस्त को भभुआ कोर्ट में होनी है, आरोपी के घर वालों ने एक साल पूर्व एक छोटे झगडे को लेकर मदन सिंह पर गोलीबारी की थी. जिसमें मदन सिंह को पाँच गोली लगी थी. जिस मामले में छः लोगो को आरोपी बना कर केस किया गया था. जिसको लेकर आरोपी ने उसके घर में शराब रख दिया ताकि केस में मदद मिल जाए.

वही एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. वैज्ञानिक अनुसंधान से मामले का खुलासा हुआ है. जिसपर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया वह निर्दोष निकला और जो पुलिस को शराब खुद रख कर सूचना दिया वह गिरफ्तार कर लिया गया. कोर्ट में चल रहे केस को सुलझाने के लिए आरोपी ने साजिश रची थी.

You might also like

Comments are closed.