कैमूर : दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान किशोर की नदी में डूबने से मौत

विशाल कुमार

कैमूर से बड़ी खबर आ रही है, जहाँ मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. 15 घंटे के बाद उसका शव पाया गया. घटना दुर्गावती थाना के मछनहटा गाँव की है.
बताया जाता है कि मृत्तक किशोर गाँव की दुर्गा मूर्ति विसर्जन करने गया था. गेहुअन नदी में मूर्ती विसर्जन के बाद सभी लोग घर आ गए पर मृत्तक छोटू घर नहीं लौटा. जिसके बाद उसके परिजन परेशान होकर उसे खोजते हुए नदी घाट पर गए. जहाँ छोटू का कपड़ा और मोबाइल रखा हुआ मिला. जिससे अनुमान लगाया गया कि छोटू नदी में नहाने के दौरान डूब गया.
जिसके बाद नदी में घंटो उसकी खोजबीन हुयी पर कुछ पता नही चला. वहीं गुरुवार की सुबह गोताखोर के मदद से जब महाजाल डाला गया तो उसमें छोटू का शव बरामद हुआ. बता दें कि जिला प्रशासन ने सख्त आदेश जारी किया था मूर्ती विसर्जन में बच्चों को ना ले जाए, पूरी सुरक्षा के बीच गोताखोरों की मदद से ही मूर्ति विसर्जन करे पर कुछ पूजा पंडाल समिती के लापरवाही के कारण यह घटना घट गई.
Comments are closed.