कैमूर : भभुआ एएनएम ट्रेनिंग स्कूल की छात्राओं ने किया हंगामा
विशाल कुमार
कैमूर में गुरुवार को भभुआ स्थित एएनएम ट्रेनिंग स्कूल की छात्राओ ने जमकर हंगामा किया. हॉस्टल में छात्राओ का पर्सनल वीडियो वायरल करने और प्रताड़ित करने से नाराज छात्राए ने ट्रेनिंग स्कूल के प्रिंसिपल और एक शिक्षिका को हटाने मांग को लेकर सदर अस्पताल के मुख्य गेट को घंटो जाम किया.
वहीं प्रदर्शनकारी छात्राओं ने सिविल सर्जन की गाड़ी को भी रोक दिया. बाद में प्रशासन के हहस्तक्षेप पर अस्पताल प्रशासन ने छात्राओ के साथ बैठक की. जिसमे प्रिंसिपल और शिक्षिका पर कार्रवाई के बाद दोनो को हटाने की मांग हुयी. छात्राओं का कहना था कि शिक्षिका हर वक्त प्रताड़ित करती है और शिकायत करने पर भी प्रिंसिपल सूनते नही है और उल्टा छात्राओ पर समेस्टर में फेल करने का धमकी देते हैं. साथ ही आवाज उठाने वाली छात्राओ को प्रताड़ित करने के लिए लडकीयों का पर्सनल वीडियो बना कर उसे वायरल किया जा रहा है.
वहीं सिविल सर्जन डॉ अरुण तिवारी ने कहा कि मामले कि जाँच कराई जाएगी दोषी प्रिंसिपल और शिक्षिका पर कार्रवाई की जाएगी. भभुआ एसडीएम जन्मेजय शुक्ला ने भी मामले पर जल्द कार्रवाई की बात कही. जिसके बाद छात्राओं ने अपना प्रदर्शन खत्म किया.
Comments are closed.