कैमूर : हड़ताली आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं ने सीएम नीतीश कुमार की अर्थी निकाल किया पुतला दहन
विशाल कुमार
कैमूर में अपनी मांगो को लेकर पिछले 25 दिन से हड़ताल कर रही आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अर्थी निकाल, मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए पुतला दहन किया.
बता दें कि 15 सूत्री मांगो को लेकर आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाएं 25 दिन से हड़ताल पर हैं. जिससे नौनिहालो का पोषण और गर्भवती महिलाओं का पोषाहार बंद हो गया है. नौनिहाल अपने आंगनबाड़ी केंद्र का खुलने का आस देख रहे है. स्वास्थ्य विभाग से मिलने विटामिन की दवा और जीवन रक्षक इंजेक्शन भी आंगनबाड़ी केंद्र बन्द होने से लोग परेशान है.
वहीं, दूसरी तरफ हड़ताली सेविकाओं सहायिकाओं का कहना है कि हमारी मांग पूरी नही हुई तो सड़क से लेकर रेल चक्का जाम करेंगे और सीडीपीओ कार्यालय से लेकर जिला कार्यालय को बंद करेंगे.
Comments are closed.