कैमूर : एसपी ने चौपाल लगाकर सुनी जन समस्या

विशाल कुमार
https://youtu.be/-MbWKUUtjaU
कैमूर का कमान सम्भाले एसपी दिलनवाज को एक सप्ताह ही हुआ पर उनका कार्य दिखने लगा है. नए एसपी से अपराधियों में खौप सा हो गया है. इसका सबूत बीते दिनों हुए तीन हत्याओं के खुलासे के साथ 50 के करीब अपराधियों का गिरफ्तार किया जाना है.
बता दें कि नए एसपी दिलनवाज अहमद कब किस थाने में चले जाए कोई नहीं जानता है. पुलिस पदाधिकारी भी कोई गलत कार्य करने से डरते है कि कार्रवाई न हो जाए. वहीं एसपी जिले के हर थाने में जाकर अपना चौपाल लगा रहे हैं और जनप्रतिनिधियों और आम लोगो से इलाके की समस्याओं के बारे में बात कर तत्काल समाधान कर रहे हैं. साथ ही किसी प्रकार की सूचना अपने मोबाइल पर देने की अपील कर रहे हैं.
बुधवार को एसपी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र अधौरा थाने में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कैमूर के पहाड़ी इलाकों की समस्याओं को सुना और लोगो से अपिल किया कि जो समाज से भटके हुए लोग है वह मुख्यधारा में आ जाए. पुलिस प्रशासन की मदद करें नही तो कार्रवाई होगी.
उन्होंने कहा कि मेरे रहते पूरे जिले में अपराधियों के लिए जगह नही है. उन्होंने लोकसभा चुनाव को देखते हुए लोगो से अपिल किया कि किसी प्रकार के सूचना हमें जरूर दे, हम सामाधान करेंगे. वहीं जनप्रतिनिधियों में भी खुशी है कि गाँव में छोटी-मोटी घटनाए घटती है तो ग्राम पंचायत में हि फैसला कर दिया जाए ताकि लोग थाने और कोर्ट की समस्या में नही पड़े.
Comments are closed.