कैमूर : महज तीन हजार रुपये के लिए मामा ने की भांजे की हत्या

विशाल कुमार
कैमूर से बड़ी खबर है जहाँ कलयुगी मामा ने मात्र तीन हजार रूपया के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने भांजे को चाकू से दिन-दहाड़े गोद-गोद कर मार डाला. मामले में चार लोग गिरफ्तार किये गए हैं.
घटना के सम्बंध में परिजनों का कहना था आरोपी मामा धीरज सिंह ने बाहर से मृत्तक उपेंद्र सिंह के खाते में दो हजार रूपया भेजा था और बोला था कि मेरे घर पैसा दे देना. उपेंद्र अपने दुकान के व्यस्त होने के कारण पैसे देने में देरी किया तो धीरज अब दो हजार नहीं बल्कि तीन हजार रूपये की मांग करने लगा. कई बार इसी बात को लेकर दोनो के घर से झगड़ा हुआ. मामला थाने में गया, जहाँ दोनो पक्षों को पुलिस समझौता करा दिया. आज सुबह धीरज सिंह अपने भांजा को बुलाकर गाँव के पास बगीचा में लेकर गया. जहाँ पहले से 10-12 लोग उपस्थित थे. घर वालों को भनक मिली तो दौडते आए पर तब तक सभी ने मिलकर उपेंद्र को चाकू से गोद-गोद कर हत्या कर दिया और फरार हो गए.
दिन-दहाड़े हत्या से इलाके में सनसनी फैली हुई है. परिजनों ने 24 घंटें में सभी आरोपीयों को पकड़ कर कार्रवाई करने की बात पर पुलिस को शव उठाने दिया. वहीं कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि मामा ने अपने भांजे की मात्र तीन हजार के लिए हत्या कर दी. जिसमें 13 लोग नामजद हैं. जिसमें चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया और छापेमारी जारी है जल्द सभी आरोपी सलाखो के पीछे होगें।
Comments are closed.