कैमूर : महादलित युवती हत्याकांड को लेकर मधेपुरा सांसद ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात
विशाल कुमार
कैमूर के रामगढ़ में हुए महादलित युवती की हत्याकांड को लेकर मंगलवार के दिन मधेपुरा सांसद पप्पू यादव रामगढ़ के बड़ौरा पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से जाकर मुलाकात की.
वहीं मामले पर पप्पू यादव का कहना था कि मामले की जांच उच्च कमिटी बनाकर किया जाए या सीबीआई और एसआईटी की गठन किया जाए नही तो सभी का नार्को टेस्ट कर लिया जाए. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के न्याय के लिए मैं खुद हाई कोर्ट में केस फाइल करूँगा, जिससे न्याय मिल सके.
बता दें कि गत 18 जनवरी की बड़ौरा में महादलित युवती की रेलवे ट्रैक पर लाश मिली थी. युवती रुपये निकलने सीएसपी गयी थी और सीएसपी संचालक से उसका कुछ झगड़ा भी हुआ था. परिजनों ने युवती की हत्या के लिए सीएसपी संचालक को जिम्मेवार बताते हुए रामगढ़ थाना पर जमकर बवाल काटा था.
Comments are closed.