कैमूर : अंतर्राज्यीय ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की ट्रक के साथ दो गिरफ्तार
विशाल कुमार
कैमूर से बडी खबर आ रही है जहाँ अंतराज्यीय ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. यह गिरोह बिहार से ट्रक चोरी कर पश्चिम बंगाल के वर्धमान में ट्रक की कटिंग कर कबाडी में बेच देता था. पुलिस ने गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार करने के साथ साथ 50 हजार रूपया भी बरामद किया है.
बता दें कि भभुआ जिलामुख्यालय के पास से 27 जूलाई को एक ट्रक कि चोरी हो गई थी. मामला थाने में आया तो पुलिस जाँच में जूटी. एसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया. अनुसंधान से पता चला कि ट्रक के पूर्व चालक डब्बू गोड का हाथ है. जब पुछ-ताछ किया गया तो चालक ने स्वीकार किया कि वह औरंगाबाद के कुंदन सिंह को एक लाख में ट्रक बेचा है और गया में ट्रक की कटिंग किया जाना है. जब पुलिस कुंदन सिंह के पास पहुँची तो कुंदन ने स्वीकार किया कि वह राजेश को 2 लाख 8 हजार में बेचा है. जिसे पश्चिम बंगाल के वर्धमान में कटिंग किया जाएगा.
इसके बाद पुलिस बल वर्धमान पहुँची तो ट्रक के इंजन को बदल दिया गया था तथा उसमें दुसरा इंजन लगा दिया गया था. पुलिस के डर से कटिंग करने वाले ने ट्रक के इंजन को दे दिया. वहीं कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताता कि अब पुलिस चोरी की ट्रक और एक इंजन बरामद होने के बाद गिरोह के राजेश को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है और गिरोह के मास्टर माइंड के साथ अन्य सदस्यों को पकड़ने में जूटी हुई है.
Comments are closed.