कैमूर : महादलित युवती हत्याकांड को लेकर उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने डीएम से की मुलाकात

विशाल कुमार
कैमूर में गत 18 जनवरी को महादलित युवती की हत्या को लेकर हुए उपद्रव और हत्याकांड की जांच के लिए सोमवार को उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह कैमूर पहुंचे. जहां उन्होंने भभुआ डीएम से मुलाकात कर सारी कार्रवाई व घटनाक्रम का हाल जाना.
उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने मामले को लेकर जिले के डीएम से बात कहा कि मामले को लेकर जिले के ड.एम से बात हुई है, जो लोग भी आरोपी हो उसपर कार्रवाई होगी. कानून हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है. मामला जो भी हो उसे एक से दुसरे अधिकारी के पास जाना चाहिए था ना कि फैसला खुद कर ले.
बता दें कि भभुआ में 18 जनवरी शुक्रवार को काला दिन के रूप में याद किया जाएगा. एक दलित युवती कि मौत हो गई पुलिस ट्रैन से आत्म हत्या बता रही थी तो वहीं परिजन दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगा रहे है. आज भी पुलिस बडौरा गाँव में कैम्प कर रही है. मामले में डीएसपी समेत 9 पुलिस कर्मी घायल हो गए थे.
Comments are closed.