कैमूर : भभुआ में नीरा की आड़ में चल रहा था अवैध ताड़ी का कारोबार, 250 लीटर ताड़ी के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार

विशाल कुमार
भभुआ में नीरा के नाम पर अवैध रूप से चल रहे ताड़ी दुकान में छापेमारी कर पुलिस ने 250 लीटर ताड़ी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि शनिवार को भभुआ पुलिस ने एकता चौक के वार्ड 13 में एक ताड़ी दुकान में छापेमारी की, जहां नीरा का लाइसेंस मार्च में खत्म हो गया था फिर भी धडल्ले से अवैध ताड़ी की दुकान चल रही थी. छापेमारी में तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया. डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनो धंधेबाजो को जेल भेजा जा रहा है.
गौरतलब है कि बिहार में शराब बंद होने से पियक्कड़ों का झुकाव ताड़ी की तरफ हुआ है. जिसको लेकर भभुआ में ताड़ी का अवैध कारोबार खूब चल रहा है.
Comments are closed.