कैमूर : स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर, बिना कारण के पांच एएनएम को किया निलंबित
विशाल कुमार
कैमूर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां बिना वजह के पाँच एएनएम को निलंबित कर दिया गया है. मामला चैनपुर पीएचसी का है.
हालांकि डीएम ने मामले को संग्यान में लेते हुए पीएचसी प्रभारी पर जहां शो-कॉज किया है वहीं प्रधान सहायक को निलंबित कर दिया है. बताया जाता है कि डेढ माह पहले डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी के आदेश पर 300 स्वास्थ्य कर्मियों का तबादला हुआ था. 21 अगस्त को डीएम ने मीटिंग में उन कर्मीयों की सूची मांगी जो तबादले के बाद भी अपना प्रभार नही दिए थे.
जिसके बाद आनन-फानन में चैनपुर पीएचसी प्रभारी ने अपने पाँच उन एएनएम का सूची दे दी जो पहले ही प्रभार देकर अपने तबदले वाले स्थान पर कार्य कर रही है. उसके बाद भी पाँच एएनएम को निलम्बित का आदेश सिविल सर्जन के कार्यालय से जारी कर दिया गया. जिसको लेकर एएनएम अपने अधिकारीयों से गुहार लगा रही हैं.
Comments are closed.