कैमूर : सरकार और प्रशासन के आदेशों का किसानों पर नहीं हो रहा असर, खेतों में धड़ल्ले से जलाई जा रही पराली
विशाल कुमार
कैमूर में सरकार और प्रशासन के आदेशों के बावजूद खुलेआम पराली जलाई जा रही है. बड़े पैमाने पर खेतो में पराली जलाने से जहां प्रदूषण से जिलेवासियों का हाल बेहाल हैं, वहीं खेतों से निकली चिंगारी से आगलगी का भी खतरा बना हुआ है.
बता दें कि कैमूर में किसान पराली जलाने से बाज नही आ रहे हैं. खेत में धान कटाई के बाद पराली को खेत में बेधड़क जला दे रहे हैं. जबकि जिला प्रशासन द्वारा पराली नहीं जलाने के प्रति किसानों को लगातार जागरूक किया जा रहा है.
पराली जलाने से प्रदूषण फैलता है फिर भी किसान मानने को तैयार नहीं हैं. पूरा बिहार प्रदूषण को लेकर कराह रहा है. विभागीय आदेश हर जिला के लिए जारी है हुआ है पर किसान है कि मामने को तैयार नहीं है.
Comments are closed.