Abhi Bharat

कैमूर : लापता बच्चे का फिरौती मांगने वाला फर्जी अपहरणकर्त्ता गिरफ्तार, बहन की ससुर का निकला हत्यारा

विशाल कुमार

कैमूर से बड़ी खबर है. जहाँ एक बच्चे और एक वृद्ध के अपहरण का मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. वृद्ध की मौत को चुकी है जबकि बच्चे के अपहरण को पुलिस नहीं मान रही है बल्कि बच्चा के घर छोड कर कही जाने की बात कर रही है. दोनो कांडो के मुख्य आरोपी बलदाऊ सिंह उर्फ छोटू शामिल हैं. इसके दो साथी भी गिरफ्तार हुए है. साथ में एक स्विफ्ट कार और घटना में इस्तेमाल किए गए मोबाइल व सिम कार्ड बरामद हुआ है.

बता दें कि भभुआ के सिवो के रहने वाला वृद्ध नथुनी सिंह का अपहरण 13 जनवरी को किया गया. फिर उसकी हत्या 16 जनवरी को भभुआ के मरीचाव गेट के पास कर शव को बनारस गंगा नदी में फेक दिया. बलदाउ सिंह ने फिर दुसरा गेम चला जब भभुआ से नवी में पढ़ने वाले छात्र के अपहरण की उसको जानकारी हुई तो बलदाउ सिंह ने अपहृत लडके के घर फोन कर खुद को अपहरणकर्त्ता बताते हुए 50 लाख रूपये फिरौती की मांग की और बोला कि लडका जिंदा चाहते हो तो 50 लाख रुपया दे दो. वहीं जब अपहृत के पिता ने कहा कि मेरे बेटे से मेरी बात करा दो तब मै पैसा दूंगा तो वह लड़के से बात नहीं करा सका और अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया.

अपहृत लड़के के पिता ने पुलिस को यह बात बताई तब पुलिस ने कॉल डिटेक्ट किया तो मोबाइल और सिम कार्ड दोनो फर्जी मिले. वहीं मोबाइल के लोकेशन से पुलिस बलदाउ तक पहुँची, जो भभुआ के सिकठी के रहने वाला था. एसपी दिल नवाज अहमद की माने तो बलदाऊ उर्फ छोटू सिंह ने बच्चे का अपहरण नहीं किया लेकिन रुपये के लालच में उसने अपहरणकर्त्ता बन फिरौती की मांग की थी. वहीं एसपी ने बताया कि छोटू सिंह के पकड़ाने से उसकी बहन के ससुर की हत्या का राज खुल गया. गिरफ्तार बलदाऊ उर्फ छोटू सिंह की माने तो उसकी बहन के ससुर ने उसके बहनोई की हत्या की थी और वह उसकी विधवा बहन पर बुरी नजर रखता था, इसलिए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया.

आरोपी बलदाऊ के बयान के बाद पुलिस उस बच्चे के अपहरण की बात को नही मान रही है. हालांकि लापता बच्चे का अभी तक कोई सुराग मिला है. वहीं एसपी इस मामले में लापता बच्चे के कुछ दोस्तों के नार्को टेस्ट करवाने की तैयारी में हैं

You might also like

Comments are closed.