कैमूर : महादलित युवती की हत्या को लेकर पीड़ित परिजनों से पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने की मुलाकात
विशाल कुमार
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी रविवार को कैमूर पहुंचे, जहां उन्होंने रामगढ़ थाना क्षेत्र के बडौरा गांव के महादलित युवती की हुई मौत के बाद उसके परिवार वालों से मुलाकात की.
वहीं पूर्व मंत्री जीतन राम मांझी ने www.abhibharat.com से बात करते हुए कहा कि ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक मनोज सिंह लड़की को अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गया और फिर रामगढ़ से अपने स्कॉर्पियो में बैठा कर ले जाकर दुष्कर्म कर हत्या कर दिया. हत्या कर रेलवे ट्रैक पर उसे फेंक दिया. जिससे रेलवे की घटना से हुई मौत का मामला समझ में आए. यह मामला मौत का नहीं है, बल्कि उसकी हत्या की गई है.
मांझी ने कहा कि नीतीश के सरकार में जहां-जहां इस तरह की घटनाएं हुई हैं, प्रशासन लीपापोती करने में जुट जाता है और ऐसे सारे मामले को वह फाल्स करा देता है. जिससे उनकी बदनामी ना हो. दर्जनों ऐसी घटनाओं का उदाहरण है, जिसे सरकार ने दबा दिया. एक मात्र सहारा सीबीआई ही है, जिसके जांच होने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा नहीं तो यहां का प्रशासन उसे दबा देगा.मांझी ने सरकार से सीबीआई से जांच की मांग की है.
Comments are closed.