Abhi Bharat

कैमूर : डीएम ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता रथ को किया रवाना

रजनीश गुप्ता

कैमूर में सोमवार को जिलाधिकारी ने जिले को खुले में शौच मुक्त को लेकर स्वच्छता रथको हरी झंडी दिखाकर द रवाना रवाना किया. वहीं स्वच्छता रथ के साथ डीएम ने छः प्रखंडो का दौर भी किया.

बता दें कि दौरा सभी प्रखंडों में जनसभा कर लोगों को जागरूक किया. कई गाँव में जाकर खुद डीएम ने लोगों को खुले में शौच ना करने की सलाह दी. खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया. वहीं महिलाओ को लोक लाज के बाद भी खुले में शौच ना करने की बात कहते हुए बताया कि कई बार बाहर शौच के लिए जाने के दौरान घटनाएं भी घटीत हो जाती है तो कई बार सडक पर दुर्घटना या पानी में डुबने की घटना हो जाती है. उन्होंने कहा कि आप घर बना रहे है अपने मान सम्मान के लिए तो क्यो नहीं घर में एक शौचालय बना रहे है जिससे अपके घर की महिलाए और बच्चीयाँ का मान सम्मान बना रहे.

गौरतलब है कि डीएम ने 31 अगस्त तक जिले को खुले में शौच मुक्त करने का लक्ष्य रखा है. जिसको लेकर आज भभुआ, भगवानपुर, चैनपुर, चाँद, दुर्गावती, मोहनियां प्रखंड में जन सभा कर लोगो को जागरूक किया. डीएम के साथ कई विभाग के अधिकारी शामिल रहे जो लोगों को जागरूक कर रहे थे. वहीं जिले के एसपी मो फारोगुदिन ने भी जिला वासियों को जागरूक किया और खुले में शौच ना करने की अपिल की.

You might also like

Comments are closed.