Abhi Bharat

कैमूर : मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में हथियार व शराब के साथ तीन गिरफ्तार

विशाल कुमार

https://youtu.be/fyrb_Dc9hUE

कैमूर से बड़ी खबर आ रही है. जहाँ झूठी बाइक लूट की केस में खुद फंस गया केस करने वाला. माम्सले में अनुसंधान के बाद खुलासा हुआ कि केस करने वाला खुद एक शातिर और वांटेड अपराधी है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसके ठिकाने से एक मिनी गैन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए एक रायफल, एक देशी कट्टा, छः जिंदा गोली, छः खोखा, एक चाकू , एक बाईक और दो मोबाईल के साथ-साथ 35 बोतल शराब बरामद किया. वहीं तीन लोगों की गिरफ्तारी भी हुई.

बता दें कि गत 29 मई को बाइक और मोबाइल की लूट का केस दर्ज हुआ था. जब पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान किया तो पता चला कि केस करने वाला खुद अपराधी है और शराब के लेन देन के पैसे को लेकर बाइक लूट की झूठी घटना रच डाली. मामले में अंतर्राज्यीय गिरोह के मुख्य सरागना राम आशीष शर्मा गिरफ्तर किया गया.

एसपी दिलनवाज अहमद के मुताबिक, आशीष शर्मा पर कैमूर जिलें में दर्जोनों लूट की केस दर्ज हैं. वहीं एसपी ने बताया कि शराब के पैसे को लेकर अपराधी अपने दोस्त पर ही बाइक की लूट की झुठी केस दर्ज करा दिया. जिस पर पुलिस अनुसंधान में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं हथियार के साथ मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन भी हुआ.

You might also like

Comments are closed.